पंजाब रोडवेज की बसों के चालकों को अब मेन रूट छोड़ कर फ्लाइओवर से निकलना पड़ने वाला है मंहगा ,होगा जुर्माना

पंजाब रोडवेज की बसों के चालकों को अब मेन रूट छोड़ कर फ्लाइओवर से निकलना मंहगा पड़ने वाला है। ऐसा करने पर चालकों को दो हजार रुपये जुर्माना देना होगा। बस चालकों द्वारा मेन रूट छोड़ कर फ्लाइओवर से निकल जाने की शिकायतों के बाद रोजवेज के जनरल मैनेजर ने इस पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। इसके लिए रोडवेज के इंस्पेक्टरों और फ्लाइंग टीम को मेन रूटों पर तैनात कर दिया है। गौर हो कि पंजाब रोडवेज की बसों के चालकों को गन्तव्य तक पहुंचने तक के रास्ते में आने वाले हर स्टॉप पर रुक कर सवारियां लेने की हिदायतें हैं। लेकिन पिछले समय के दौरान सामने आया कि कुछ बसों के चालक अपने रूट पर रुक कर सवारी लेने की बजाए रास्ते में आने वाले फ्लाइओवर से निकल जाते हैं।

इससे जहां आम सवारियों को परेशानी होती है, वहीं बस में सफर करने वाले यात्रियों को भी चालक स्टॉप से पहले या बाद में उतारते हुए फ्लाइओवर से निकल जाते हैं। पिछले समय के दौरान कुछ यात्रियों ने ऐसी श्किायतें रोडवेज के जनरल मैनेजर से की थी। पंजाब रोडवेज अमृतसर-2 के जनरल मैनेजर मधु पुष्प ने बताया कि उन्हें इस तरह की शिकायतें मिली हैं। इस पर रोक लगाने हेतु विभागीय इंस्पेक्टरों के साथ-साथ विभाग की फ्लाइंग टीमों तो कुछ खास रूटों के बीच आने वाले फ्लाइओवर पर तैनात किया गया है, जो इस तरह की गलती करने वाली बसों के नंबरों की रिपोर्ट उन्हें करने के साथ-साथ हैडक्वार्टर को भी करते हैं। जीएम पुष्प ने बताया कि हाल ही में उन्होंने कुछ बसों के चालकों को जुर्माना भी किया है। उन्होंने बताया कि वे खुद भी समय-समय पर इसकी चैकिंग करते रहते हैं।

About The Author