जीरकपुर – स्थानीय वीआईपी रोड पर स्थित सावित्री ग्रीन सोसाइटी में एक नशेड़ी लड़के ने अपने माता-पिता तथा दादा-दादी को एक कमरे में बंद करके फ्लैट में आग लगा दी। जानकारी के अनुसार उसने यह कदम नशा न मिलने के चलते उठाया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष करमजीत बेदी ने बताया कि उनको सुबह 6:15 बजे इस फ्लैट के मालिक का फोन आया था कि हमारे फ्लैट में आग लग गई है, आप हमें जल्दी बचा लो। उन्होंने बताया कि वे एक सिक्योरिटी गार्ड को साथ लेकर मौके पर पहुंचा तो सबसे पहले बालकोनी की तरफ से रास्ता खोल और थोड़ा धुआं बाहर निकलने पर अंदर जाकर सबसे पहले उस लड़के के मातापिता तथा दादा-दादी को बचाया।
आग से घर के सोफे बेड तथा अन्य काफी सामान जलकर राख हो गया। इसके बाद चंडीगढ़ के सेक्टर 32 अस्पताल के नशा छुड़ाऊ केंद्र को फोन किया और वहां से एक टीम आई और उस लड़के को अपने साथ ले गई।

Users Today : 2