सुशील रिंकू ने डेरा सचखंड बल्लां के प्रमुख स्वामी निरंजन दास जी से लिया आशीर्वाद

जालंधर: भारतीय जनता पार्टी के जालंधर लोकसभा से उम्मीदवार सुशील रिंकू ने  डेरा सचखंड बल्लां पहुंचकर डेरे के प्रमुख स्वामी निरंजन दास जी से जीत का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि बाबा जी की अपार कृपा और मेहर हमेशा ही मुझ पर रहती है।सुशील रिंकू ने कहा कि इस पवित्र स्थल पर आकर मुङो हमेशा अत्यंत खुशी और सुकून की अनुभूति मिलती है।उन्होंने कहा कि डेरा सचखंड बल्लां ने समाज सेवा और लोगों को धर्म का मार्ग दिखाने के लिए हमेशा ही मील के पत्थर स्थापित किए है। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और सभी जालंधर वासियों की मंगल कामना की अरदास की।सुशील रिंकु ने इस अवसर पर बाबा जी को अवगत करवाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की आदमपुर एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम पर रखा जाएगा और तुगलकाबाद में श्री रविदास महाराज का भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा।उन्होंने कहा कि  हमें बहुत प्रसन्नता हो रही है कि हमारे लोगों की बुलंद आवाज को केंद्र सरकार द्वारा अमली जामा पहनाया जायेगा।

About The Author