जिला मैजिस्ट्रेट ने दो सरकारी स्कूल 29 जुलाई तक बंद करने के दिए हुकम

कपूरथला: बाढ़ के दुषप्रभाव के चलते सुल्तानपुर लोधी के सरकारी मिडिल स्कूल मंड इंदरपुर और सरकारी प्राइमरी स्कूल मंड इंदरपुर को 29 जुलाई तक बंद रखने घोषणा कर दी गई हैं। जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) कपूरथला द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर, जिला मजिस्ट्रेट ने छात्रों और शिक्षकों की पहुंच न होने के कारण सरकारी मिडिल स्कूल मंड इंदरपुर और सरकारी प्राइमरी स्कूल मंड इंदरपुर को 29 जुलाई तक बंद रखने का फैसला किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि उक्त स्कूलों में साफ-सफाई की कमी के कारण तथा बाढ़ के पानी के दुष्प्रभाव से बचने तथा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को खोलना उचित नहीं होगा।

About The Author