नौजवान की बेस बाल से की गई मार पिटाई के चलते हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

फरीदकोट के गांव घुगिआना में देर रात एक नोजवान की बेस बाल से की गई मार पिटाई के चलते मौत हो गई। बता दें गांव के ही कुछ लोगो से मामूली मामूली तकरार जो लड़ाई में तब्दील हो गईं। म्रतक की पहचान बलकरण सिंह पुत्र बसन्त सिंह के रूप में हुई । पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई।

About The Author