यूथ एसोसिएशन ऑफ जालंधर एनजीओ और प्रवासी विंग की ओर से गुज्जापीर में किया भारी रोष प्रदर्शन।

जालंधर 20 अगस्त (EN) यूथ एसोसिएशन ऑफ जालंधर एनजीओ और प्रवासी विंग के प्रधान अजय साहनी और उनकी टीम की और से कोलकाता में डॉ. मौमिता देबनाथ के साथ हुई रेप के कारण गुज्जापीर में रोष प्रदर्शन किया गया और गुज्जापीर से सोडल चौक तक कैंडल मार्च निकल कर श्रद्धांजलि दी गई ! प्रधान अजय साहनी ने कहा देश में हुए रेप के कारण कानून को बहुत मजबूत बनाना चाहिए! जैसा कानून सऊदी अरब, मिस्र, अफगानिस्तान में बलात्कारियों के साथ होता है उसी तरह भारत में बलात्कारियों को ऑन द स्पॉट गोली मारनी चाहिए ! बलात्कारी के लिए केस लड़ने की कोई छूट नहीं देनी चाहिए इसके लिए इसके अलग से संविधान में धारा कानून बनाना चाहिए! इस मौके पर विकास जोशी, शिवा, मोहित, अरमान, मोहम्मद सिकंदर, सूरज, भोला भूषण, अंकित, बाऊ, प्रीतम, विक्की, अभिषेक, सोमराज, सिद्धार्थ, मयंक, जानी, कुणाल, रोशन, गोलू, राजन, करण, रवि, गौरव आदि मौजूद रहे, जिन्होनें मोमबत्ती 🕯️ मार्च रैली में सहयोग किया और श्रद्धांजलि दी!

About The Author