अमृतसर 18 अगस्त को थाना कंटोनमेंट में पुलिस को एक व्यक्ति की तरफ मामला दर्ज करवाया गया कि वह बैंक से 65 लाख रुपए निकलवाकर अपने घर जा रहा था और रास्ते में दो कारों में पांच से छह अज्ञात युवकों ने हथियारों के बल पर गाड़ी रुकवा कर उसे 65 लख रुपए छीन लिए। जब पुलिस ने इस मामले में गहराई से जांच की तो पाया गया कि शिकायतकर्ता के रिश्तेदार जोकि अब कनाडा में है उसने अपनी जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी शिकायतकर्ता के नाम कर रखी थी जिसके बाद जमीन बेचे जाने के पैसे शिकायतकर्ता के पास ही आने थे। उसने उन पैसों को हड़पने की खातिर यह झूठी कहानी बनाई कि वह जब बैंक से पैसे लेकर घर जा रहा था तो रास्ते में उसके साथ लूट हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता और उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। उन्हें आज अदालत में पेश कर इनका रिमांड हासिल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Users Today : 7