4 दिन पहले हुआ था लापता सतवीर का शव भाखड़ा नहर से बरामद

पटियाला : जिला के राजपुरा निवासी सतवीर सिंह नामक युवक पिछले दिनों अपनी टैक्सी समेत लापता हो गया था। जिसका शव आज गोताखोरों ने वाहन सहित हल्का राजपुरा के खानपुर क्षेत्र के पास भाखड़ा नहर से बाहर निकाला। मृतक सतवीर सिंह के पिता सुरिंदर सिंह का कहना है कि उनका बेटा मोहाली एयरपोर्ट पर टैक्सी चलाता था लेकिन अब उसके पास अपनी गाड़ी है। सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन मेरा बेटा पिछले 4-5 दिनों से अचानक गायब हो गया। जिसका शव आज बरामद हुआ। इसकी जांच करवाई जाए, मेरे बेटे की हत्या की गई है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को वाहन समेत बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है।

About The Author