हमेशा विवादों में रहने वाली फ़रीदकोट की केंद्रीय माडर्न ज़ेल से तलाशी के दौरान जेल प्रशासन ने 12 मोबाइल व 100 ग्राम चिट्टा बरामद किया है और इस मामले में पुलिस को शिकायत भेजकर एक कैदी समेत अज्ञात के खिलाफ दो केस दर्ज करवाए है।
जानकारी देते हुए सहायक इंस्पेक्टर परविंदर सिंह ने बताया कि पहली शिकायत में जेल कर्मियों की तरफ से तलाशी लेने पर जेल में बंद अमृतसर जिले के कैदी अनुप सिंह से एक टच स्क्रीन मोबाइल फोन व 100 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिस सबंधी बरामद समान अदालत में पेश किया गया। जिसके बाद उक्त कैदी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जाएगी कि उसके पास ज़ेल में आपत्तिजनक समान कैसे पुहंचा।
वहीं इस मामले में अगर किसी की मिलीभगत सामने आई तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी। इसी तरह दूसरी शिकायत में जेल कर्मियों को अलग अलग बैरकों की तलाशी के दौरान 11 मोबाइल फोन लावारिस हालत में मिले। जिसको लेकर अज्ञात कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसके बाद बरामद मोबाइल फोन की पड़ताल कर पता लगाया जाएगा के यह ज़ेल के अंदर कैसे आये और इन्हें कौन इस्तेमाल कर रहा था।