पंजाब के जालंधर शहर से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल जालंधर के एक पंजाबी नौजवान की लंदन में मौत होने की खबर मिली है। वह पिछले तीन दिनों से लापता बताया जा रहा था, जिसकी तालाश जारी चल रही थी। वहीं आज चौथे दिन युवक की मौत की खबर मिली, जिससे परिवार काफी सदमे में है। मृतक पंजाबी नौजवान की पहचान गुरशमन सिंह भाटिया के रूप में हुई है। वह पिछले साल दिसंबर में लंदन गया था। वहां पर लॉफबोरी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट कर रहा था।
जानकारी के अनुसार लापता होने वाले दिन 15 दिसंबर को वह यूनिवर्सिटी पढ़ने गया था और आखरी बार उसे पूर्व लंदन के कैनरी वार्फ में देखा गया था। वहीं परिवार के निकटवर्ती लोगों के मुताबिक, तीन दिन पहले उसने फोन कर कहा था कि वह घर वापस जा रहा है लेकिन इस समय वह कहां पर है, इसकी जानकारी नहीं है। गुरशमन की मौत की खबर से परिवार सदमें है और रो रो कर बुरा हाल है।