Jalandhar के नामी स्कूल के Principal का मामला फिर भड़का, जमकर हंगामा

जालंधरः  रामामंडी एरिया के अर्जुन नगर स्थित एक नामी स्कूल की प्रिंसिपल की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल होने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। आज फिर बच्चों के अभिभावकों द्वारा स्कूल में जमकर हंगामा किया जा रहा है। भले ही इस मामले में ग्रुप की मैनेजमेंट ने स्कूल शाखा के प्रिंसीपल से सारा चार्ज लेकर उसे सस्पेंड के आदेश दे दिए है। लेकिन  अभी भी गुस्साएं अभिभावकों का कहना है कि उन पर कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। उनका कहना है कि इसका सीधा असर हमारे बच्चों पर पड़ रहा है।

गौरतलब है कि गत दिवस  ग्रुप की मैनेजमेंट ने स्कूल शाखा के प्रिंसीपल से सारा चार्ज लेकर उसे सस्पेंड कर दिया है, जबकि महिला स्टॉफ को दो महीनों की छुट्टी दे दी है।  परिजनों का आरोप था कि वहां का मौजूदा प्रिंसीपल द्वारा बच्चों के साथ अश्लील हरकतें की जाती हैं। प्रिंसीपल व वहां के मेन प्रबंधक की अश्लील तस्वीरें वायरल होते ही गुस्साए बच्चों के परिजनों द्वारा स्कूल में जबरदस्त हंगामा किया गया था।

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort mariobet girişMostbetslot sitelerideneme bonusu veren sitelertiktok downloadergrandpashabetdeneme bonusu veren sitelerescort1xbet giriştipobetfixbetjojobetmatbetpadişahbetpadişahbetYalova escortholiganbet