जालंधर सिटी पुलिस ने जस्सा हरिके को उसके 3 गुर्गों के साथ किया गिरफ्तार

जालंधर: सिटी पुलिस ने आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लंडा हरिके के एंटी चलने वाले गैंगस्टर को उसके 3 गुर्गों के साथ गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि, गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर की पहचान जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा हरिके निवासी गांव हरिके, तरन-तारन के रूप में हुई है।

आरोपियों से पुलिस ने 3 वेपन और करीब 14 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जिसके खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि आरोपी हथियार और हेरोइन पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मांगवाते थे। जिसके बाद पूरे पंजाब में इसकी सप्लाई देते थे।

सप्लाई के लिए जस्सा का गुर्गा शहर में आया था। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर दबोचा गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने एक-एक कर जस्सा सहित तीन को दबोचा। सीपी ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि जस्सा आंतकी लंडा के एंटी चलता है। लंडा के टारगेट पर भी जस्सा है।

जस्सा ने माना कि वह पहले लखबीर के साथ ही चलता था। लखबीर और जस्सा दोनों गांव हरिके में मछली का तालाब चलाते थे। जिसकी कमाई को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद दोनों एक दूसरे के एंटी चलने लगे।

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort mariobet girişMostbetslot siteleritiktok downloadergrandpashabetgrandpashabetbahiscasinosahabetgamdom girişportobetizmit escortlidodeneme bonusu veren sitelersahabetpadişahbet güncelstarzbetgrandpashabetgrandpashabetGaziantep escortcasibom