05/16/2024 4:22 PM

पंजाब सरकार की मुहिम ” आप की सरकार आप के द्वार ” का हर वर्ग को मिल रहा है लाभ :- विधायक रमन अरोड़ा

पंजाब सरकार लोगों की भलाई के लिए लगातार कर रही है अच्छे कार्य : विधायक रमन अरोड़ा

कहा : हर वार्ड में एक ही छत के नीचे सरकारी सेवाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है।

बैठक में नगर निगम, बिजली, माल विभाग, फूड सप्लाई, सुविधा केंद्र, पेंशन विभाग व पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे।

जालंधर : सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा ने जी टी रोड स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर के प्रांगण में ” आप की सरकार आप दे द्वार ” बैठक ” में लोगों की समस्याओं को सुना। विधायक रमन अरोड़ा ने कैंप में लोगों की सुनी समस्याएं और मौके पर ही अधिकारियों को उचित समाधान के निर्देश दिए। कैंप में विधायक रमन अरोड़ा के साथ आप वॉलिंटियर व इलाका इंचार्ज जतिन गुलाटी व सनी कल्याण भी मौजूद रहे। सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा ने आप दी सरकार, आप दे द्वार के तहत जी टी रोड स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर के प्रांगण में कैंप में आए लाभार्थियों को दस्तावेज भी सौंपे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार लोगों के कल्याण के लिए लगातार कैंप लगा कर लोगों की मुश्किलों का समाधान कर रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को एक छत के नीचे सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए ” आप दी सरकार आप दे द्वार ” का जो प्रयास कर रही है, वह सराहनीय है। कैंप के दौरान सरकारी अधिकारियों से हस्ताक्षर करवा कर आए आवेदकों को दस्तावेज भी सौंपे गए। उन्होंने कहा कि हर वार्ड में एक ही छत के नीचे सरकारी सेवाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है।कैंप में जन्म सर्टीफिकेट, जाति सर्टीफिकेट, बुढ़ापा पैशन, बिलों का भुगतान, विवाह रजिस्ट्रेशन, मृत्यु सर्टीफिकेट, फर्द बनाना, जनरल जाति सर्टीफिकेट, शगुन योजना, जमीन की निशानदेही, मृत्यु सर्टीफिकेट इत्यादि अन्य लोगों को सरकारी सेवाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की देख-रेख में पंजाब के हर हलके में पंजाब सरकार की ओर से आए दिन अच्छे कार्य किए जा रहे हैं। जिसके चलते लोगों का लगातार सरकार के प्रति विश्वास बढ़ रहा है।

इस मौके पर राकेश अग्रवाल, दर्शन लाल, भोलू कल्याण, बॉबी कल्याण, रॉकी पेंटर, राकेश सभ्ररवाल इत्यादि इलाका निवासी मौजूद थे।