तरनतारन- आम आदमी पार्टी के नेता गुरपीत सिंह गोपी चोला का गोली मारकर कत्ल कर दिया गया है। ये वारदात गोईंदवाल साहिब को जाते समय बंद फाटक पर खड़ी गाड़ी पर हमलावरों ने गोलियां चलाकर की है। बताया जा रहा है कि गोपी चोला सुलतानपुर लोधी कोर्ट में किसी तारीख पर जा रहा थे इससे पहले यह सारी घटना हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।