शनि देव लोगों को उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. जिन लोगों पर शनि देव की कृपा होती है, शनि देव ऐसे लोगों को राजा बना देते हैं. वहीं यदि किसी व्यक्ति पर शनिदेव की नज़रें टेढ़ी हो जाएं, तो ऐसे लोग अपने जीवन में कभी सफलता प्राप्त नहीं कर पाते हैं. इस समय शनि देव अपनी स्वराशि कुम्भ में विराजमान हैं. सन 2023 में शनि देव ने कुंभ राशि में प्रवेश किया था. मार्च 2024 में भी शनिदेव इसी राशि में रहने वाले हैं. शनि देव के अपनी मूल त्रिकोण राशि में होने से कुछ राशिवालों के लिए यह समय शुभ होने वाला है. वहीं कुछ राशिवालों को शनि की वक्री दृष्टि का सामना भी करना पड़ सकता है|
इन राशियों पर रहेगी शनिदेव की टेढ़ी नज़र !
शनिदेव अभी अपनी स्वराशि कुंभ में अस्त अवस्था में है. कुंभ राशि में होने से कुंभ, मकर और मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहने वाला है. इसके अलावा वृश्चिक और कर्क राशि पर शनि की ढैय्या का प्रभाव देखने को मिलेगा. आने वाली 10 महीने इन 5 राशिवालों को शनि की चाल परेशान कर सकती है.