होशियारपुर जिले के नजदीक गांव फलाही मेंं एक कल दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें मोटरसाइकिल सवार 2 लड़कों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब 2 लड़के मोटरसाइकिल पर सवार होकर होशियारपुर से गांव हरमोइयां की ओर जा रहे थे और मल्ली कंपनी की मिनी बस हरमोइयां से होशियारपुर आ रही थी और इसी दौरान जब बस उक्त स्थान पर पहुंची तो मोटरसाइकिल सवार लड़के बस की चपेट में आ गये। जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान जितिंदर और सतविंदर के रूप में हुई है, जो होशियारपुर के चबेवाल उप-जिला के अंतर्गत हरमोइयां गांव के रहने वाले थे और एक मृत युवक की उम्र 35 साल और दूसरे की 22 साल है। घटना की सूचना के बाद मेहटियाना थाने के थानाध्यक्ष संजीव कुमार व पुलिस अधिकारियों सहित मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।