सात मार्च से आरंभ होने वाले पांचवीं और आठवीं क्लास की परीक्षाओं की तैयारियां लगभग मुकम्मल हो चुकी हैं। इस बार सैल्फ सैंटर्स पर पांचवीं के लगभग 49 हजार के करीब विद्यार्थी परीक्षा देंगे, जबकि आठवीं क्लास के 42715 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। सोमवार को लुधियाना शहर के स्कूलों में बने परीक्षा केंद्रों के लिए प्रश्नपत्र वितरित किए गए, जबकि आसपास के स्कूलों के लिए मंगलवार को प्रश्नपत्र वितरित किए जाएंगे। उप जिला शिक्षा अधिकारी एलीमैंट्री मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार को शहर के स्कूलों के परीक्षा केंद्रों के लिए प्रश्नपत्र के बॉक्स वितरित किए गए हैं। आसपास के परीक्षा केंद्रों के लिए मंगलवार को प्रश्नपत्र बांटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं को लेकर सभी केंद्रों को हिदायतें भी जारी कर दी गई है।
सेफ कस्टडी में रखे जाएंगे प्रश्नपत्र
सभी कलस्टर हेड टीचर को हिदायतें दी गई है कि प्रश्नपत्र सेफ कस्टडी में रखे जाएं। सील बंद करके ताले लगाकर पूरी सिक्योरिटी रखी जाए। एक चाबी केंद्र कंट्रोलर और दूसरी चाबी केंद्र सुपरिंटैडैंट के पास रखी जाए। सील बंद प्रश्नपत्र के पैकेट के साथ परीक्षा शुरु होने से पहले अगर कोई छेड़छाड़ होती है तो इस संबंधी कलस्टर हैड टीचर और केंद्र सुपरिंटैंडैंट जिम्मेदार होगा, साथ ही हिदायतें दी गई हैं कि दफ्तर की तरफ से भेजे गए प्रश्नपत्र का चालान अच्छी तरह से मिलान करके ही किया जाए। अगर कोई प्रश्नपत्र कम है या प्राप्त नहीं हुआ तो इस संबंध में मुख्य दफ्तर को सूचित किया जाए।