07/27/2024 8:13 AM

पुलिस की फटी रह गई आंखें, जब देखा सोना, ड्रग्स और रुपये

लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में आचार संहिता लागू हो गई है, जिसके चलते देश के अलग-अलग राज्यों में लगातार सघन जांच चल रही है और कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में पुलिस और प्रशासन की टीम मुस्तैद नजर आ रही है. इसी कड़ी में आचार संहिता के दौरान प्रदेशभर में की गई कार्रवाई में 63 करोड़ 50 लाख से अधिक मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की गई है. पुलिस और एन्फोर्समेंट एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही हैं.

चेकिंग के दौरान नगद राशि, अवैध शराब, मादक पदार्थ और अमूल्य धातु बरामद की गई है. आचार संहिता लगने के बाद अब तक 6 करोड़ 58 लाख 53 हजार की नगद राशि जब्त की गई है. वहीं 14 करोड़ 34 लाख 35 हजार 955 रुपये का सोना जब्त किया गया है. 285 किलो से अधिक 3 करोड़ 92 लाख 71 हजार 21 रुपये का ड्रग्स बरामद किया गया है. वहीं 199 किलोग्राम से अधिक की कीमती धातुएं भी जब्त की गई है. वहीं 20 करोड़ 69 लाख 650 रूपये मूल्य की अन्य सामग्री (रेडीमेड गारमेंटस् आदि) जब्त की गई है.