प्रशांत गंभीर की अगुवाई में सुशील रिंकु के पक्ष में विशाल जनसभा ने धारण किया रैली का रूप

वार्ड नंबर 4 के चारों बूथो से सुशील रिंकु को भारी मतों से जिताएंगे- प्रशांत गंभीर

जालंधर(EN)पंजाब प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के मीडिया सचिव प्रशांत गंभीर की अध्यक्षता में एक विशाल जनसभा वार्ड नंबर 4 के हरदीप नगर में की गई।यह जनसभा उस समय एक विशाल रैली का रूप ले गई जब भारी संख्या में नौजवान महिलाएं एवं बुजुर्ग नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए रैली स्थल पर पहुंचे।इस मौके पर भाजपा नेता प्रशांत गभीर ने कहा की वार्ड नंबर 4 में पड रहे चारों बूथो को भारी मतों से जीताकर सुशील रिंकू को लोकसभा में भेजेंगे एवम जालंधर शहर का चुमौखी विकास होगा।उन्होंने कहा कि जालंधर लोकसभा में भाजपा का बढ़ता जनादार विरोधियों की हार को पक्का कर रहा है।उन्होंने कहा कि नार्थ हल्के में सुशील रिंकू को लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है और और मुझे इस बात का यकीन है कि भाजपा जालंधर सीट को जीतकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की बुनियाद को पूरी तरह हिला देगी।उन्होंने कहा कि जालंधर में भाजपा जीत का नया इतिहास लिखेगी और इस बार लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित है।उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में जालंधर में भाजपा सबसे मजबूत पार्टी बन कर उभरेगी तथा पार्टी को आगामी चुनावों में विजय का परचम लहराने से कोई नही रोक सकता।इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महासचिव राकेश राठौर द्वारा सुशील रिंकू के पक्ष में लोगों से वोट मांगे गई एवं राकेश राठौर ने कहा रिंकू के जालंधर से जीतने पर जालंधर शहर से नशा माफिया का खत्म होगा।इस मौके पर नौजवानों द्वारा सुशील रिंकू को सम्मानित किया गया।इस मौके पर भुपिंद्र सिंह राजू द्वारा आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया गया इस मौके पर रमन बबी , किशन लाल शर्मा पंकज जुल्का भगवंत प्रभाकर, रोशन हीर, अजमेर सिंह बादल श्याम चौहान गुरप्रीत विकी, श्याम शर्मा, नवराज सिंह गोल्डी,राघव ज्योति, अभिमन्यु ,बंटी लंबरदार, शमा चोहान, व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort mariobet girişslot sitelerideneme bonusu veren sitelerSnaptikgrandpashabetescort1xbet girişjojobet 1023 com girisdeneme bonusu veren sitelercasibom giriş adresimatbetbettilt güncel girişbetmatik güncel girişalobetsahabetbetgarantikolaybet girişNight club kıbrıs1xbethttps://hexacrafter.github.io/padi/porn sex