शिरोमणि अकाली दल देती है महिलाओं को सम्मान, महिलाएं दे रही हैं शिरोमणि अकाली दल को समर्थन- आरती राजपूत

जालंधर (EN) पंजाब में चुनाव कुछ दिन में होने जा रहे हैं और शिरोमणि अकाली दल में महिलाओं का जोड़ना यह दिखा रहा है कि शिरोमणि अकाली दल की जीत निश्चित है आज जालंधर सेंटर काकी पिंड में दर्जनों महिलाएं अकाली दल में शामिल हुई इन महिलाओं को अकाली स्त्री दल जालंधर की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट लखविंदर कौर एवं जालंधर सचिव तेजिंदर कौर की सहायता से शामिल करवाया गया इस मौके पर स्त्री दल पंजाब की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आरती राजपूत ने सरोपे डालकर महिलाओं को शामिल करवाया आरती राजपूत ने कहा की शिरोमणि अकाली दल वह पार्टी है जहां महिलाएं सिर्फ कार्यकर्ता नहीं बल्कि अकाली दल की बेटियां हैं यहां पर महिला सुरक्षित भी है और महिला को पूरा आदर सम्मान दिया जाता है लखविंदर कौर ने बताया कि शिरोमणि अकाली दल की नीतियों को देखते हुए और बादल साहब कि पंजाब बचाओ यात्रा से प्रभावित होकर इस महिलाएं ही नहीं पुरुष भी अकाली दल को समर्थन दे रहे हैं और पंजाब को बचाने के लिए लोकसभा का उम्मीदवार अकाली दल का बने तो पंजाब की ज़रूरतें दिल्ली तक पहुंच सके और पंजाब को बचाया जा सके आरती राजपूत ने कहा कि विपक्ष पार्टियों में तो महिलाओं का सिर्फ इस्तेमाल होता है चाहे वह बीजेपी हो चाहे वह आम आदमी पार्टी हो फिर चाहे वह कांग्रेस यह पार्टियों कभी महिलाओं के साथ दुष्कर्म करती हैं कभी महिलाओं के साथ उत्पीड़न होती है कभी महिलाओं को सिर्फ कर्मी की तरह इस्तेमाल किया जाता है एक अकाली दल ही ऐसी पार्टी है जहां पर महिला सुरक्षित है आरती राजपूत ने अपील की की अपना वोट जरूर डालें और कैंडिडेट को देखकर सोच समझ कर डालें पार्टी को ज्वाइन किया किरण बाला,अर्पणा,मोना,गीता,अलका,दलविंदर,उमा,नेहा,कमलजीत कौर आदि!

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort mariobet girişMostbetslot siteleritiktok downloadergrandpashabetgrandpashabetbahiscasinosahabetgamdom girişhttps://synia.fr/adana escortlidodeneme bonusu veren sitelersahabetpadişahbet güncelstarzbetgrandpashabetGaziantep escortcasibom