जालंधर (EN) लोकसभा चुनाव के बाद जालंधर वेस्ट में उपचुनाव की लहर चली सभी पार्टियों से उम्मीदवारों के नाम सामने आ रहे हैं इसी दौरान शिरोमणि अकाली दल से आरती राजपूत ने भी अपनी दावेदारी रखी आरती राजपूत इस समय शिरोमणि अकाली दल की मीत प्रधान पंजाबी स्त्री दल है इससे पहले आरती राजपूत भारती जनता पार्टी में जालंधर की शहरी प्रधान महिला मोर्चा रह चुकी है आरती राजपूत पिछले 5 वर्षों से जनता हित के लिए कार्य कर रही है मानव अधिकार में रहकर आरती राजपूत ने कई लोगों की मदद की है भारतीय जनता पार्टी में रहते हुए वेस्ट हलके की कई समस्याओं का भी उन्होंने समाधान किया आरती राजपूत ने वेस्ट हलके के लोगों से वादा किया था कि नशा मुक्ति करवा के रहेंगे लेकिन जब वैस्ट के संसद और विधायक की जॉइनिंग भारतीय जनता पार्टी में हुई तो आरती राजपूत ने स्टैंड लेते हुए भारतीय जनता पार्टी से एवं अपने पद से इस्तीफा दे दिया आरती राजपूत हमेशा गलत के खिलाफ आवाज उठाती आई है और शिरोमणि अकाली दल की हाई कमान से उन्होंने रिक्वेस्ट की है कि वेस्ट हलके की टिकट उनको दी जाए बेस्ट हल्के से आरती राजपूत बहुमत से जीत कर दिखाएंगी आरती राजपूत ने कहा कि जालंधर शहरी में बेस्ट हलके के हालात सबसे बुरे हैं और सबसे ज्यादा जरूरतमंद लोग भी बेस्ट हल्के में रहते हैं इस करके वेस्ट हल्के को ऐसे लीडर की जरूरत है जो दिन रात उनकी हक की लड़ाई लड़ सके और उनके लिए खड़ा रह सके आरती राजपूत ने कहा मुझे समाज सेवा करने का शौक है और यह मेरा सौभाग्य होगा कि वेस्ट हलके के लिए मैं उम्मीदवार बनू और उसे हल्के के लोगों की सेवा कर सकू