भविष्य में तलाशी अभियान को और तेज़ी के साथ चलाकर दोषियों ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी- सहायक कमिश्नर एक्साईज
जालंधर, 26 जून(EN) भारतीय चुनाव आयोग के आदेशों अनुसार ग़ैर कानूनी शराब पर नुकेल डालने के लिए शुरू किए गए अभियान के अंतर्गत आज डिप्टी कमिश्नर एक्साईज जालंधर एस.के.गर्ग के आदेशों अनुसार अलग-अलग स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए सहायक कमिश्नर एक्साईज नवजीत सिंह ने बताया कि आज चलाए गए तलाशी अभियान के अंतर्गत सुबह दरिया सतलुज के किनारे पर पड़ते गाँव बुर्ज, ढगारा, भोडे और संगोवाल में एक्साईज अधिकारी सुनील गुप्ता, सरवन सिंह ढिल्लों एक्साईज इंस्पेक्टर जिले सभी एक्साईज पुलिस स्टाफ के साथ तलाशी की गई, जिस दौरान 4 प्लास्टिक की तिरपाल ( प्रत्येक 500 लीटर), 4 ड्रम में लगभग 2200 लीटर ग़ैर कानूनी शराब बरामद की गई जिसको मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। उन्होंने आगे बताया कि इसी तरह शाम के समय पर भी तलाशी अभियान चलाया गया, जिस दौरान दरिया सतलुज के किनारे पड़ते गाँव बाऊपुर में साहिल रंगा एक्साईज इंस्पेक्टर की तरफ से एक्साईज पुलिस सहित जांच की गई और इस तलाशी अभियान दौरान 3 प्लास्टिक की तिरपाल जिसमें 1500 लीटर लाहन और 2 खाली ड्रम बरामद की गई जिनको मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
सहायक कमिश्नर एक्साईज नवजीत सिंह ने बताया कि भविष्य में भी तलाशी अभियान को और ज़ोर के साथ चलाया जाएगा और दोषियों ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही की जाएगी।