MP Harbhajan Singh ने दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री J. P. Nadda से की मुलाकात

चंडीगढ़: पूर्व भारतीय क्रिकेटर व आम आदमी पार्टी से सांसद हरभजन सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने पंजाब के तलवाड़ा में स्वास्थ्य सुविधाओं के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का मुद्दा उठाया है। उन्होंने तलवाड़ा को पीजीआई सेटेलाइट सेंटर से जुड़ने का प्रस्ताव नड्डा के सामने रखा। सांसद हरभजन सिंह ने केंद्रीय मंत्री नड्डा को मुलाकात में सौंपे मांग पत्र में कहा है कि तलवाड़ा में कई सरकारी आवास का निर्माण हो रखा है। यहां भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) ने एक अस्पताल बना हुआ है, जिसकी हालत काफी दयनीय है। यह अस्पताल बहुत पहले बना हुआ है। इसलिए समय के साथ अब पुराना हो गया है। हरभजन सिंह ने इस अस्पताल के ढांचे का उपयोग करते हुए यहां बेहतर और अच्छा 100 बेड का अस्पताल बनाने की मांग की है। हरभजन सिंह ने कहा कि उन्होंने जेपी नड्डा को बताया कि तलवाड़ा पंजाब का सीमांत क्षेत्र है। इसके साथ जम्मू और हिमाचल प्रदेश की सीमा भी लगती है। यहां बीबीएमबी का 100 बेड का अस्पताल है। वहीं, 2500 क्वार्टर भी बने हैं, जिनमें बहुत सारे परिवार रहते हैं। इसलिए यहां बने इस अस्पताल को अपग्रेड किया जाएगा।

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort mariobet girişdeneme bonusu veren sitelergrandpashabetescortPin up yuklefixbetdinamobetkralbet - kralbet girişmersobahismaltcasinomatadorbet, matadorbet girişmarsbahisbuy drugs nowpubg mobile ucsuperbetphantomgrandpashabetcratosroyalbetPortobetTumbetpusulabetatlasbetholiganbetholiganbetholiganbetholiganbetholiganbetgrandpashabet1xbet7slotssahabetGanobetİzmir escortcasibom giriş