मिलेजुले वैश्विक रुझानों के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में पहले गिरावट हुई, लेकिन बाद में निचले स्तरों से उछाल आया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 61.98 अंक गिरकर 61,082.86 पर आ गया। व्यापक एनएसई निफ्टी भी 21.2 अंक गिरकर 18,138.75 पर था। हालांकि, बाद में दोनों सूचकांकों ने वापसी की और खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 65.49 अंक बढक़र 61,210.33 पर था। निफ्टी भी 21.55 अंक बढक़र 18,181.50 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में नेस्ले, पावर ग्रिड, सन फार्मा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी र्सिवसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक मंहिद्रा बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई बैंक में तेजी रही। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रुप से 1,593.83 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।