05/20/2024 10:34 PM

 आज अबोहर में फसल नुकसान की राशि जारी करेंगे , CM Mann

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से आज ट्वीट करते हुए कहा कि- फसल तो खेत में है लेकिन पैसा खाते में है…आज का दिन पंजाब के कृषि क्षेत्र के लिए बहुत ही ऐतिहासिक दिन है..बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसल का मुआवजा आज से 20 दिन के अंदर शुरू हो जाएगा..आज अबोहर में मैं खुद नुकसान की राशि जारी करूंगा..खराब फसल अभी भी खेत में पड़ी है लेकिन खाते में पैसा गिरने लगा…