पटियाला : पंजाब पुलिस की ओर से पूरे पंजाब की जेलों में आज ऑपरेशन सतर्क चलाया जा रहा है।पंजाब पुलिस के सभी सीनियर अधिकारी खुद पहुंचकर जेलों में चेकिंग कर रहे हैं। आज पटियाला जेल में भी ऑपरेशन सतर्क चलाया गया। यह सर्च ऑपरेशन पंजाब की जेलों में चल रहे नशे के कारोबार और मोबाइल फोन को लेकर चलाया जा रहा है। यह ऑपरेशन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चलेगा। आईजी रेंज पटियाला मुखिंदर सिंह छीना, एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला और एडीजीपी जेल अरुणपाल सिंह पटियाला जेल में तलाशी ले रहे हैं।