फ्री योगा व मैडिटेशन वर्कशॉप 04 सितम्बर से, 7 दिन में सीखें खुशहाल जीवन जीने की कल।

 

जालंधर (साहिल सिंह)- श्री श्री ज्ञान विकास केन्द्र की तरफ से सात दिवसीय फ्री योगा व मैडिटेशन वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय श्री महालक्ष्मी मंदिर ,AC हाल, नजदीक फायर ब्रिगेड स्टेशन ,जेल रोड जालंधर 04 सितम्बर से 10 सितम्बर तक चलने वाली इस वर्कशॉप में साधकों को खुशहाल जीवन जीने की कला सिखाई जाएगी। इस वर्कशॉप में चिंता व तनाव जो कि सभी बिमारीयों की जड़ है, से शत-प्रतिशत मुक्ति, चिड़-चिड़ेपन व गुस्से पर काबू पाना, आलस्य से मुक्ति, कार्य क्षमता में वृद्धि, पति-पत्नी में चल रहे तनावों से मुक्ति के साथ न केवल शारीरिक बल्कि मन व बुद्दि तीनो प्रकार से तंदरुस्ती पाने के तरीके बताए जाएँगे। साथ ही हर समय प्रसन्न रहना व विद्यार्थीयों को कम समय में ज्यादा याद कर पाना और स्मरण शक्ति के तीव्र विकास के तरीके बताए जाएंगें।

98760-10094 पर काल या व्हाटसैप पर करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

रोजाना सुबह 4 बजे से 6 बजे तक चलने वाले इस कैंप में साधक फ्री रजिट्रेशन करवा कर हिस्सा ले सकते हैं। इस बारे में जानकारी हेतु, कैंप में आने वाले को अपने साथ कुछ भी लाने की आवश्यकता नहीं हैं। इस वर्कशॉप में आने वाले सभी पार्टीसिपेंटस की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। इस वर्कशॉप में हिस्सा लेने के लिए आप 98760-10094 पर काल, व्हाटसैप या https://bit.ly/2YsZVw5 पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort deneme bonusu veren sitelerSnaptikgrandpashabetescort1xbet girişjojobet 1023 com girisvaycasinovaycasino girişsahabetkralbetİzmit escort bets10porn sexpadişahbetbetzulapadişahbet