राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रिज मोहन सूरी व राष्ट्रीय चेयरमैन मानिक सूरी ने कहा योगेश सूरी पार्टी के लिए एक योग्य उम्मीदवार।

न्यूज लिंकर्स के सम्पादक योगेश सूरी शिव सेना टक्साली के राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त, कहा-शहीद सुधीर कुमार सूरी की राष्ट्रवादी नीतियों को घर-घर पहुंचाना होगा प्रथम कार्य।

जालंधर (साहिल) : शिव सेना टक्साली के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रिज मोहन सूरी ने आज जालंधर से वरिष्ठ पत्रकार व न्यूज़ लिंकर्स के सम्पादक योगेश सूरी को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है l उनकी नियुक्ति पर बधाई देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष बृज मोहन सूरी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष मानिक सूरी ने कहा कि योगेश सूरी पार्टी के लिए एक योग्य उम्मीदवार है यहां उल्लेखनीय है कि योगेश सूरी न्यूज़ लिंकर्स वेब न्यूज़ चैनल के सम्पादक है और वरिष्ठ पत्रकार है l श्री सूरी ने कहा कि योगेश सूरी का जालंधर में एक आदरणीय स्थान है जालंधर को आज शिवसेना टक्साली का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया उनकी नियुक्ति पर बधाई देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजमोहन सूरी तथा राष्ट्रीय चेयरमैन मानिक सूरी ने कहा कि योगेश सूरी पार्टी की आवाज पंजाब सरकार तक पहुंचाने मे सक्षम है व एक राष्ट्रवादी पत्रकार के रुप में जाने जाते है l नवनियुक्त राष्ट्रीय प्रवक्ता योगेश सूरी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रिज मोहन सूरी व चेयरमेन मानिक सूरी का पार्टी में इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया है व शहीद सुधीर कुमार सूरी की हिन्दूवादी व राष्ट्रवादी नितियों को घर-घर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है l

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort mariobet girişMostbetslot siteleritiktok downloadergrandpashabetgrandpashabetbahiscasinosahabetgamdom girişhttps://synia.fr/gaziantep escortlidodeneme bonusu veren sitelersahabetpadişahbet güncelstarzbetgrandpashabetGaziantep escortcasibom