डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ने समाज में दलितों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ न सिर्फ आवाज उठाई,बल्कि उनके उत्थान के लिए लड़ाई भी लड़ी- सुशील रिंकू

जालंधर भाजपा द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर श्रद्धासुमन किए अर्पित

डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती पर उनके द्वारा किए गए दलितों के उत्थान और सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के सराहनीय कार्यों को याद करने का अवसर

जालंधर (EN) ज़िला जालंधर भारतीय जनता पार्टी द्वारा नकोदर चौक में बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए माल्यार्पण किया।इस अवसर पर भाजपा लोकसभा उम्मीदवार सुशील रिंकू,पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोरंजन कालिया, जालंधर वेस्ट हल्के से एमएलए शीतल अंगुराल,प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश राठौर और केडी भंडारी,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रमन पब्बी, सुभाष सूद,जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की और राजेश कपूर विशेष रूप से उपस्थित हुए।इस अवसर पर सुशील रिंकू ने कहा कि डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ने समाज में दलितों पर हो रहे अत्याचार,जातिवाद और भेदभाव के खिलाफ न सिर्फ आवाज उठाई,बल्कि उनके उत्थान के लिए लड़ाई भी लड़ी। उन्होंने कहा कि दलित परिवार में जन्में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ने बचपन से ही आर्थिक और सामाजिक भेदभाव का सामना किया था,लेकिन उनसे हार मानने के बजाय उन्होंने अपने जीवन में आने वाली सभी चुनौतियों का डटकर सामना किया।उन्होंने समाज में फैले छूआछूत,जातिवाद और दलितों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और इसके साथ ही उन्होंने दलित समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।उन्होंने कहा कि आज उनकी जयंती के खास अवसर पर दलितों के उत्थान और सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों को याद किया जा रहा है।इस अवसर पर पुनीत शुक्ला,डॉ शिवदयाल माली,भगवंत प्रभाकर,किसान मोर्चा प्रदेश सचिव सचिव हैरी किंग शर्मा,एसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष विपन सभरवाल,रोबिन सांपला,सेठ सतपाल मल,डिंपी सचदेवा,दविंद्र कालिया,दविंद्र भारद्वाज,दर्शनलाल भगत,प्रवीण भारती,मंजू कंडा,पूनम भगत,मनीष विज,अश्वनी अटवाल,गौरव महे,हितेश स्याल,सन्नी शर्मा,डिंपी लुभाना,हिमांशु शर्मा,चंदन रखेजा,भगवंत प्रभाकर,भगत मनोहर लाल,राजेश मल्होत्रा,राकेश शर्मा,संदीप कुमार,टीटू कपानिया,क्षितिज ढल्ल,कुनाल शर्मा,मनीष बल,गौरव जोशी,राकेश राणा,अश्वनी गोल्डी,शिवदर्शन अब्बी,कुलदीप मानक,राहुल जामवाल,पूर्व पार्षद विपन कुमार,अजमेर सिंह बादल,सोनू हंस,प्रमोद कश्यप बॉबी,विष्णु जोशी,हैप्पी दीवान,गोपाल संगम,सतपाल भगत,रवि विनायक,भरत काकड़िया,सोनू हंस,दीपक बावा,भुवन मल्होत्रा,रिशी बहल,हरीश हैप्पी,अनुज शारदा,सोनू चौहान,आदि उपस्थित थे।

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort mariobet girişslot sitelerideneme bonusu veren sitelerSnaptikgrandpashabetescort1xbet girişkingroyaljojobetporn sexpadişahbet giriş jojobetDiyarbakır escortjojobet