पंजाब में कांग्रेस पार्टी को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को जालंधर से टिकट देने के बाद कांग्रेस में बगावत हो गई है। पूर्व सांसद संतोख चौधरी की पत्नी करमजीत कौर और जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन रहे तजिंदर पाल सिंह बिट्टू के भाजपा में शामिल हो जाने के बाद अब जालंधर के पूर्व सांसद और पंजाब सरकार में मंत्री रहे मोहिंदर सिंह केपी ने भी बगावती रास्ता अख्तियार कर लिया है। मोहिंदर सिंह केपी आज हाथ का साथ छोड़ कर तकड़ी के पाले में बैठने जा रहे हैं। मोहिंदर सिंह केपी को शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल औज उन्हीं के घर पर आकर पार्टी में शामिल करवाएंगे। सुखबीर बादल दोपहर को करीब 3 बजे केपी को पार्टी में शामिल करवाने पहुंच रहे हैं। इसी बीच बातचीत करते हुए पूर्व सांसद एवं पंजाब के मंत्री रहे मोहिंदर सिंह केपी ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी में उनके साथ बार-बार हुई चीटिंग से आहत होकर पार्टी को छोड़ रहे हैं।