केंद्रीय विधानसभा हलके के रैणक बाजार से लेकर बस्ती अड्डा चौक तक आयोजित डोर प्रचार के दौरान लोगों ने दिया खुला समर्थन 

रिंकू के चुनाव प्रचार के दौरान समर्थन में आगे आया सारा बाजार

जालंधर 25 मई(EN) केंद्रीय विधानसभा हलके के तहत पढ़ने वाले रैणक बाजार से लेकर बस्ती अड्डा चौक तक आज भाजपा उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू ने डोर टू डोर प्रचार किया जिसमें बड़ी तादाद में लोग रिंकू का स्वागत करने के लिए आगे आए और सुशील रिंकू को खुला समर्थन भी दिया। बाजार के व्यापारियों और कारोबारी ने कहा कि वह जालंधर से सिर्फ और सिर्फ सुशील रिंकू को ही सांसद के तौर पर देखना चाहते हैं और इसलिए बड़ी तादाद में मतदान करके रिंकू की जीत सुनिश्चित करेंगे। सुशील रिंकू ने लोगों द्वारा किए गए भव्य स्वागत पर कहा कि लोगों का प्यार देखकर ऐसा लगता है कि लोगों ने जालंधर की यह सीट भारतीय जनता पार्टी की झोली में डालने का मन बना लिया है और जब जनता जनार्दन कोई फैसला लेती है तो उसे कोई नहीं पलट सकता। उन्होंने कहा कि जालंधर शहर में कई बड़े काम होने वाले हैं और व्यापारियों व कारोबारियों के पिछले कई सालों से लंबित मुद्दे भी हैं और सांसद बनने के बाद वह सरकार के जरिए इन मुद्दों का निदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort mariobet girişslot sitelerideneme bonusu veren sitelerSnaptikgrandpashabetescort1xbet girişgrandpashabetkingroyalbetturkeydumanbetsahabetAltınay hisseporno seks izle porno izle