जय मां चिंतपूर्णी मंदिर कमेटी द्वारा करवाए जा रहे पहला मां भगवती जागरण का निमंत्रण विधायक शीतल अंगुराल को दिया गया!

जालंधर: जय मां चिंतपूर्णी मंदिर कमेटी रोज़ गार्डन की ओर से 31 दिसंबर 2022 दिन शनिवार को नए साल की शुरुआत पर मां भगवती का पहला वार्षिक जागरण रोज़ गार्डन बाबा झंडा साहिब रोड, नाहलां जालंधर मैं बड़ी धूमधाम और श्रद्धापूर्वक मोहल्ला निवासियों के सहयोग से करवाया जा रहा है!नीरज तिवाड़ी ने बताया रात्रि 7:00 बजे मां का लंगर वितरण किया जाएगा!रात्रि 8:00 बजे माता की प्रचंड ज्योति ज्वलित होगी!ज्योति प्रचलित होने के बाद रात्रि 9:00 बजे महामाई का गुणगान जागरण प्रारंभ होगा!इस मौके पर कलमकार न्यूज़ पेपर के मैनेजिंग एडिटर राजेश कालिया विशेष तौर पर मौजूद थे!
इस मौके पर नीरज तिवारी, तरसेम लाल,सर्बदीप सिंह ,रामशंकर ,मोती लाल,शैंपी,महेंद्र सिंह ,राहुल ,हैप्पी, विजय शुक्ला, दीपक ,बलराज भसीन, कविता अतरी,रमा भसीन तथा अन्य मौजूद थे!
जय मां चिंतपूर्णी मंदिर कमेटी द्वारा करवाए जा रहे इस जागरण का आज नीरज तिवारी,बलराज भसीन तथा कलमकार न्यूज़पेपर के मैनेजिंग एडिटर राजेश कालिया द्वारा जालंधर वैसट से आप के विधायक श्री शीतल अंगुराल को विशेष तौर पर निमंत्रण दिया गया!

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort mariobet girişMostbetslot siteleritiktok downloadergrandpashabetgrandpashabetbahiscasinosahabetgamdom girişsyniakonya escortlidodeneme bonusu veren sitelerpadişahbet güncelstarzbetzbahisGaziantep escortcasibom