जालंधर- महानगर में थाना 2 की पुलिस ने छीना झपटी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग-अलग कंपनियों के चार मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की एक्टिवा बरामद की है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान मनजीत कुमार पुत्र बलदेव राज और अरविंदर उर्फ गोलू पुत्र तरसेम लाल निवासी नूरपुर कॉलोनी पठानकोट बाईपास के रूप में हुई है।
थाना 2 के प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें संगत सिंह नगर निवासी मोहम्मद आसीम ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह कपूरथला रोड नहर पुली से सब्जी लेकर घर वापिस जा रहा था, उसी दौरान सरस्वती विहार गेट के अंदर से दो एक्टिवा सवार व्यक्ति उसका मोबाइल छीन वहां से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा 6 आईपीसी धारा 379 बी और 34 के तहत मामला दर्ज कर मनप्रीत और अरविंदर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई एक्टिवा बरामद की है।