लुधियाना: पॉलिथीन के लिफाफे में नवजन्मी बच्ची के मिलने का मामला सामने आया है। घटना दुगरी के नितिश विहार स्थित संत एन्क्लेव की है। घटना पता उस समय लगा जब मोहल्ले के लोगों को किसी बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दी। लोगों ने बताया कि सोमवार सुबह मोहल्ले में एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी लेकिन बच्चा न होने के कारण हम आगे चले गए।
वहीं जब फिर से वहीं पहुंचे तो एक बार फिर से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी तो जांच की तो देखा कि गली में पॉलिथीन के लिफाफे पड़ थे। जब पॉलिथीन के लिफाफे की जांच की तो उसमें से एक नवजन्मी बच्ची मिली, जिसकी सांसें चल रही थी। बच्ची को लिफाफे से निकाल लोगों की मदद से इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करवा दिया। थाना दुगरी की प्रभारी मधुबाला ने बताया की बच्ची को लोगों की मदद से निजी अस्पताल में दाखिल करवा दिया है।मामले की जाँच की जा रही है |