दीवार तोड़ कर ज्वेलर की दुकान में लाखों की चोरी

लुधियाना : लुधियाना के दुगरी इलाके में दीवार तोड़ कर लाखों की चांदी चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। यह चोरी अवतार मार्केट में बिल्ला ज्वेलर की दुकान में की गई है। जहां चोरों ने दीवार तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर लिया, दुकान के मालिक को चोरी के बारे में जानकारी आज सुबह मिली। जब दुकान के मालिक ने दुकान खोली तो उन्हें पता चला कि साथ की दुकान में से दीवार तोड़कर किसी ने ज्वेलरी शॉप में पड़े लाखों का सामान उड़ा लिया है, जिसमें 8 से 10 किलो चांदी और डेढ़ लाख रुपए के करीब कैश था।

दुकान के मालिक ने बताया कि रविवार को दुकान बंद रहती है। आज जब उन्होंने सुबह अगर दुकान खोली तो चोरी के बारे में पता चला उन्होंने शक जताया के कुछ दिन पहले ही उनकी साथ की दुकान को किसी ने किराए पर लिया था, दुकान किराए पर लेने के बावजूद उन्होंने दुकान नहीं खोली वह सिर्फ वहां सोने आते थे जिसके बाद वह भी फरार हैं उधर मामले की जांच कर रही है।

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort mariobet girişslot sitelerideneme bonusu veren sitelertiktok downloadergrandpashabetdeneme bonusu veren sitelerescort1xbet girişgrandpashabetmarsbahisimajbetgrandpashabetpadişahbetpadişahbet giriş