आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने आज एक्सिस पॉलिसी को लेकर हरसिमरत कौर बादल पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि बीबा जी, आपके राज्य में 2007 से 2017 तक अकाली दल सरकार की एक्साइज पॉलिसी 10 साल में भी पंजाब सरकार के एक्साइज रेवेन्यू में 2587 करोड़ की बढ़ोतरी नहीं कर पाई, जो आप पंजाब सरकार में सिर्फ एक साल में हो गई। इस हिसाब से आपने पंजाब के खजाने में करीब 25,000 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर अपना घर भरा है, जांच इसी को लेकर होनी चाहिए।
https://twitter.com/KangMalvinder/status/1688567411530719233?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1688567411530719233%7Ctwgr%5E97d0b861b939236820842105ec20671981e41c34%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fdainiksaveratimes.com%2Faap-spokesperson-malvinder-kang-targets-harsimrat-badal-over-excise-policy%2F