एम एस एम ई प्रमोशन काउंसिल इंडिया ने पंजाब के जिला मोगा में राष्ट्रीय स्तरिय सेंट्रल लोन स्कीमे प्रति जागरूकता सेमीनार करवाया।
एकम न्यूज (मोगा डेस्क) एम एस एम ई प्रमोशन काउंसिल इंडिया द्वारा संचालित पंजाब जिला मोगा के आई एस एफ फार्मेसी कालेज में सुबह 10 से दुपेहर 2 बजे तक राष्ट्रीय स्तरीय सेंट्रल लोन सम्बन्धी जागरूकता सेमीनार का आयोजन हुए।
जिस में राष्ट्रिय चेयरमैन विजय कुमार राष्ट्रिय वाइस चेयरमैन प्रदीप मिश्रा सरकार पंजाब चेयरमैन संजीव थापर पंजाब वाइस चेयरमैन बलवीर सिंह हरायपुर मोगा के जिला लोक संपर्क अधिकारी प्रबदीप सिंह मोगा फॉर्मर एम एल ए डॉक्टर हरजोत कमल बैंको से पीएनबी रीजनल दफ्तर से दयानंद कार्डन चरणजीत सिंह जिला लीड अफसर एम डी पीएनबी एसबीआई डिप्टी जी एम पी एन बी एडमन ऑफिस बठिंडा नवीन कुमार पटेल ए जी एम एस एम ई एस बी आई बठिंडा एम एस एम ई पी सी आई से सर्किल डायरेक्टर रोहित भाटिया गोल्ड मेडलिस्ट स्टेट अवॉर्डी जालंधर द्वारा कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्तित हुए। राष्टीय चेयरमैन विजय कुमार व उप राष्टीय चेयरमैन परदीप मिश्रा सरकार ने बताया के भारत मे बेरोजगारी रोजगारी ब देश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए और भारत देश की नौजवान पीढ़ी को दर्शाते हुए कारोबार करने के लिए एस एम ई, एम एस एम ई , पी एम ई जी पी लोन लेकर कारोबार में सहायता लेने के लिए एम एस एम ई प्रमोशन काउंसिल इंडिया द्वारा राष्ट्रिय स्तर पर जागृति किया जा रहा है। एमएसएमई काउंसिल द्वारा भारत भर में राज्य ब जिला स्तरीय ईमानदार मेहनती पढेलिखे समाज ब देश से जुड़े सरकारी गैर सरकारी व्यक्तियों की राष्टीय स्तर पर एमएसएमई प्रमोशन कॉन्सिल के उच्च अधिकारियों द्वारा चुनाब की जा रही है।
पंजाब चेयरमैन संजीव थापर पंजाब वाइस चेयरमैन बलवीर सिंह हराईपुर ने बताया कि एम एस एम ई प्रमोशन काउंसिल इंडिया सेंट्रल सरकार से पी एम ई जी पी लोन अधीन कोंसिल की देखरेख बीच भारत के नौजवानों की लोन संबंधी जरूरतों को पूरा करते हुऐ प्रोजेक्ट फाइल को सी ए द्वारा तयार कर डिस्टिक इंडस्ट्री सेंटर भेजा जायेगा। उन्होंने यह भी बताया के सेंट्रल से एम एस एम ई और पी एम ई जी पी कैटेगरी में लोन लेने की प्रतिक्रिया भी काफी नाजुक और आसान हैं जिस अधीन 25 से 35 प्रतिशत सब्सिडी भी दी जाएगी।
इस मौके एम एस एम ई प्रमोशन काउंसिल इंडिया पंजाब के सीनियर डायरेक्टर, एसिटेंट डायरेक्टर, फील्ड अफसर, कोर्डिनेटर, भारती जागृति मंच मोगा से विनोद कोशर ब अन्य अधिकारी उपस्थित थे।