जालंधर: शहर में बढ़ रही ट्रैफिक समस्या से निजात पाने के लिए जल्द ही नए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा एक्शन लेने जा रहे है। इसी के तहत पुलिस कमिश्नर ने ट्रैफिक पुलिस के मुलाजिमों और अधिकारियों के साथ मीटिंग की। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि शहर के मुख्य बाजारों में जिन कमर्शियल बिल्डिंग्स के बाहर पार्किंग नहीं है। मगर फिर भी कमर्शियल बिल्डिंगों के बाहर वाहन खड़े किए जाते हैं। उन पर पुलिस नगर निगम के साथ मिलकर कारवाई करेंगी। इसके साथ ही शहर के सबसे व्यस्थ बाराजों में रेहड़ियां-फड़ियां की समस्या सबसे ज्यादा आती है। इसके लिए सीपी शर्मा ने कहा कि जल्द ही नगर निगम के साथ मिलकर रेहड़ियों और फड़ियों के लिए अलग से व्यव्स्था कारवाई जाएगी। ताकि जनता को परेशानियों का सामना न करने पड़े।