MLA Raman Arora ने बसंत कॉन्टिनेंटल होटल से लक्ष्मी स्वीट्स तक नई सड़क का किया उद्घाटन।

जालंधर 29अप्रैल (EN) आज विधायक केंद्रीय से विधायक रमन अरोड़ा ने आदर्श नगर में बसंत कॉन्टिनेंटल होटल से लक्ष्मी स्वीट्स तक बनने वाली लुक बजरी वाली नई सड़क का उद्घाटन किया । विधायक रमन अरोड़ा ने बताया सड़क की हालत काफी खराब थी जिसकी इलाका निवासियों की और से मेरे को बताया गया था जिस में इलाका निवासियों की मांग को मुख रखते हुए ज्लद ही नई सड़क का निर्माण शुरू करवाया गया है । जिस से इलाका निवासियों को काफी फायदा मिलेगा । विधायक रमन अरोड़ा ने बताया में मेरे हल्के के लोगो ने मुझे विधायक बनाया है ओर मै उनकी हर संभव मदद करने के लिए वचन बंद हु ।मेरा हलका मेरा परिवार है ओर उनकी सेवा में मै 24 घंटे उपलब्ध हु मेरे हल्के के लोगो को कोई भी दिक्कत आती है तो वह सीधा मेरे से संपर्क करे उनकी हर संभव मदद की जायेगी । विधायक रमन अरोड़ा ने बताया ठेकेदार को बाडिया मैटीरियल इस्तेमाल करने के सख्त निर्देश दिए गए है इस मौके पर हल्का केंद्रीय से विधायक रमन अरोड़ा वार्ड नो 64 से वार्ड इंचार्ज रवींद्र बंसल सहित अन्य इलाका निवासी उपस्थित थे।।

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort mariobet girişMostbetslot sitelerideneme bonusu veren sitelertiktok downloadergrandpashabetgrandpashabetmatadorbetgamdom girişfast creditsapanca escortlidodeneme bonusu veren sitelerKarşıyaka escortsahabetultrabet