तख्त श्री हजूर साहिब नांदेड़ जाने वाली संगत के लिए अच्छी खबर है कि 20 मार्च के बाद उड़ानें शुरू हो जाएंगी,जिससे संगत को काफी फायदा होगा। फ्लाइट का रूट पंजाब से दिल्ली और दिल्ली से नांदेड़ साहिब होगा। पंजाब से 3.30 घंटे में सफर पूरा होगा। अभी 30 घंटे से जयादा का समय लगता हैं।
तख्त श्री हजूर साहिब के प्रशासक डा विजय सतबीर सिंह ने बताया की हजूर साहिब नांदेड़ में संगत की मांग थी की फ्लाइट्स शुरू की जाए, इसको लेकर सरकार से लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री से बात की। मुझे आपको बताते हुए खुशी हैं की नांदेड़ एयरपोर्ट का लाइसेंस को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने रिस्टोर कर दिया गया हैं, अब इस एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स शुरू हो सकेगी। स्टार एयरलाइन ने फ्लाइट्स शुरू करने की पहल की हैं। 20 मार्च के आसपास ये फ्लाइट शुरू होगी।