गुरदासपुर ;- लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब में प्रचार-प्रसार तेज होता जा रहा है| आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनावों में मजबूत होकर उभरे इसके लिए सीएम भगवंत मान ने मोर्चा संभाला हुआ है| इसी बीच लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने पंजाब के उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है| तीसरी सूची में ‘आप’ ने चार सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है| इसके साथ ही पंजाब की सभी 13 सीटों पर ‘आप’ ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं| ‘आप’ ने गुरदासपुर से अमनशेर सिंह (शेरी कलसी) को टिकट दिया गया है तो वहीं जालंधर लोकसभा सीट से पवन कुमार टीनू, लुधियाना लोकसभा सीट से अशोक पराशर पप्पी और फिरोजपुर से जगदीप सिंह काका बराड़ को टिकट दिया गया है| जालंधर से उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकु के बीजेपी में शामिल होने के बाद AAP ने यहां से पवन कुमार टीनू को उम्मीदवार बनाया है| पवन कुमार टीनू 2 दिन पहले ही अकाली दल से AAP में शामिल हुए हैं| इस दौरान डॉ. जैस्मीन गोल्डी ने आम आदमी पार्टी का लोकसभा चुनावों में गुरदासपुर से अमनशेर सिंह (शेरी कलसी) को टिकट देने पर धन्यवाद किया | डॉ. जैस्मीन गोल्डी ने कहा के एक विशेष समाज सेविका होने के नाते मुझे गर्व है आम आदमी पार्टी ने गुरदासपुर से युवा शक्ति को लोकसभा टिकट दी जब जब युवा शक्ति ने किसी आंदोलन को अंजाम दिया है तब तब समाज मैं मजबूत परविर्तन आये हैं , ऐसी युवा शक्ति हमें एक नहीं अनेक चाहिए हमें आज हमारे समाज को अमन शेर सिंह शैरी कलसी की तरह युवा शक्ति निर्स्वार्थ सेवा करने वाले विशेषरूप से समाज सेवक की जरूरत है|