सुभाष गोरिया,दीपक शर्मा की अगुवाई में राष्ट्रीय हिन्दू हेल्पलाइन ने किया सुशील रिंकू को समर्थन देने का ऐलान

सुशील रिंकू को मिला भारी बल,राष्ट्रीय हिन्दू हेल्पलाइन ने दिया समर्थन

जालंधर में भृष्टाचार,दड़ा-सट्टा व चिटे का बोल बाला:-सनी राजपूत

जालंधर(EN)मेंबर पार्लियामेंट भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को उस वक्त बड़ा बल मिला जब राष्ट्रीय हिन्दू हेल्पलाइन संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देशों पर सुभाष गोरिया की अगुवाई में आज जिला अध्यक्ष सनी राजपूत,महिला अध्यक्ष अवनिता भगत,महिला अध्यक्ष दिहाती गुरविंदर कौर रानी मैहतपुर ने अपने संगठन की और से समर्थन से दिया।जिन्हें मेंबर पार्लियामेंट सुशील रिंकू के ऑफिस इंचार्ज ओम प्रकाश गोरिया,अभिषेख लोच और समाज सेवी परवीन गोरिया ने भाजपा का सरोपा डालकर उनका सन्मान किया।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सनी राजपुत,महिला अध्यक्ष अवनिता भगत,महिला अध्यक्ष दिहाती गुरविंदर कौर ने कहा कि देश की खुशहाली ओर तरकी के लिए हमारे संगठन ने निर्णय लिया है कि इस बार भाजपा प्रत्याशी सुशील रिंकू को समर्थन दिया जाए और सुशील रिंकू के हक में घर घर जाकर चुनाव प्रचार कर सुशील रिंकू को विजय बनाया जाए।जिला अध्यक्ष सनी राजपूत ने कहा कि राष्ट्रीय हिन्दू हेल्पलाइन संगठन के राष्ट्रीय संचालक सुभाष गोरिया,प्रभारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देशों पर ही यह निर्णय लिया गया।उन्होंने कहा कि एक ही देश की पार्टी है जिसने जम्मू कश्मीर की धारा 370 को हटाया और अयोध्या में श्री राम मंदिर बनवाया व गरीबो के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन वितरित करवाया जा रहा है।आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को मकान बनाने के लिए ग्रांट दी जा रही है और पंजाब में लोगो ने आम आदमी पार्टी को 2022 में इसके लिए वोट डाली थी कि पंजाब में नशा और भृष्टाचार व गैंगस्टरों का खात्मा होगा परन्तु खात्मा होने की बजाए आगे से भी ज़्यादा गैंगस्टर और चिटे के गोरखधंधा में बडौती हुई और कई हिन्दू नेताओ का कत्ल करवाया गया।जिसके पीछे मान सरकार की नालायकी सामने झलक देती है सन्नी ने कहा कि हमेशा मान सरकार ने हिन्दुओ के साथ पक्षपात किया है।जो अब हम सहन नही करेंगे और एक जून को सुशील रिंकू के हक में अपना मत दान डालेंगे और दिलवाएंगे।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष गुरमेज कौर सोढ़ी,महा सचिव मीना हंस,गीता रानी मैहतपुर,अमरजीत कौर मैहतपुर, कुलविंदर कौर मैहतपुर, वीर पाल कौर ,सरबजीत कौर,उषा रानी,राजवीर सिंह,सुरिंदर लोच,विजय कुमार,महिंदर पाल जखु आदि भी मैजूद रहे।

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort mariobet girişMostbetslot sitelerideneme bonusu veren sitelertiktok downloadergrandpashabetdeneme bonusu veren sitelerescort7slots1xbet girişpadişahbet güncelpadişahbetslot siteleritipobetfixbetjojobetmatbet,matbet giriş,matbet güncel giriş