SAD में बगावत के बीच पार्टी प्रमुख Sukhbir Badal आज SGPC सदस्यों से करेंगे मुलाकात

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) में चल रही बगावत के बीच पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल आज एसजीपीसी सदस्यों के साथ बैठक करने जा रहे हैं। यह बैठक चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी। इस बैठक में पार्टी की मौजूदा स्थिति पर चर्चा होगी। वहीं सूत्रों की मानें तो इस बैठक के बहाने पार्टी प्रमुख अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटे हैं। इससे पहले वह महिला विंग और अन्य विंग के साथ बैठक कर चुके हैं। चुनाव नतीजों के बाद शुरू हुई बगावत लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद पार्टी के अंदर बगावत के सुर उठे।

क्योंकि चुनाव में शिअद नेता और पार्टी प्रमुख की पत्नी हरसिमरत कौर बादल के अलावा कोई और चुनाव नहीं जीत पाया था। इसके बाद पार्टी ने चंडीगढ़ में कोर कमेटी की बैठक बुलाई। इससे पहले भी सुखबीर बादल के नेतृत्व को लेकर सवाल उठ रहे थे। हालांकि बैठक में सब कुछ सुखबीर के पक्ष में रहा। हालांकि जालंधर चुनाव के लिए अकाली दल के उम्मीदवार को लेकर विरोध हुआ। उम्मीदवार के नामांकन के बाद सीट बसपा के लिए छोड़ दी गई। इसके बाद पार्टी के अंदर चल रही जंग बाहर आ गई।

hacklink al hack forum organik hit deneme bonusu veren sitelerMostbetcasibom girişMostbetistanbul escortskmar sitelerideneme bonusu veren sitelerbetturkeybetturkeybetturkeybetgarGrandpashabetGrandpashabetbbets10deneme escort siteleri istanbulGeri Getirme BüyüsüKonak escortÇeşme escortAlsancak escortcasibomsekabetartemisbetsekabetvaycasinomarsbahisbetturkey bahiscomcasibom: 705'tejojobetpusulabetbetebet mobil girişbetsat mobil girişsahabetcasibomjojobetcasibom giriş