वेस्ट हल्के के उप चुनाव को लेकर जिला भाजपा आईटी सैल की अहम बैठक संपन्न
आई-टी सेल केंद्र सरकार की नीतियों को वेस्ट हल्के की आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए वचनबद्ध:-कुंवर इंद्रजीत
जालंधर (EN)भारतीय जनता पार्टी प्रदेश आई-टी विभाग संयोजक कुंवर इंद्रजीत की अध्यक्षता में एक अहम बैठक वेस्ट भाजपा कार्यालय होटल तारा पैलेस में संपन्न हुई। इस मौके पर कुंवर इंद्रजीत ने सभी के साथ उप चुनाव की तैयारी के संबंध में विचार विमर्श किया।उन्होंने कहा कि वेस्ट हल्के के उप चुनाव में आई-टी सेल अहम भूमिका अदा करेगा।उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला आई-टी सेल ने अपनी कमर कस ली है।इस अवसर पर दीपाली बागडिया ने कहा कि आईटी सैल प्रतिबद्धता के साथ केंद्र सरकार की उपलब्धियों को वेस्ट हल्के के सभी वार्डों और बूथों में आम जनमानस तक पहुँचाने के लिये पूरी तरह वचनवद्ध है।उन्होंने कहा कि पार्टी वेस्ट हल्के का चुनाव केंद्र की विकासशील धारणा पर लड़ रही है और हमारी जीत सुनिश्चित है।इस अवसर पर आईटी सैल जिला अध्यक्ष दीपाली बागड़िया,नीरू शर्मा, आदित्य,बलजीत सिंह, राकेश,अक्षय,रजत,संदीप महाजन आदि उपस्थित थे।