जालंधर: जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में कल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। जिला चुनाव अधिकारी सह डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि 10 जुलाई 2024 को जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में 54.98% मतदान हुआ। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की हिंसा की घटना नहीं हुई। उन्होंने बताया कि मतगणना 13 जुलाई 2024 को सुबह 8 बजे लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन में शुरू होगी। उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र में पूरी मतदान प्रक्रिया को सुचारू और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी मतदाताओं, चुनाव कर्मचारियों और सुरक्षा बलों का आभार व्यक्त किया।