Photographer Association हमीरपुर का दूसरा वार्षिक समारोह एवं फोटो फेयर संपन्न

फोटोग्राफर एसोसिएशन हमीरपुर के सौजन्य से दूसरे फोटो फेयर व वार्षिक समारोह का आयोजन बडू में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वेद प्रकाश बाली ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की उनके साथ विशेष अतिथि प्रीतम चंद, कुलदीप चंद व ऑल इंडिया एसोसिएशन से प्रधान गुरनाम सिंह ने भी शिरकत की। मुख्यातिथि को फोटोग्राफर एसोसिएशन हमीरपुर के फाउंडर चेयरमैन सुरेश चन्द, प्रधान दिनेश कुमार व उप्रधान संजय कुमार ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

समारोह में मुख्य अतिथि ने आए हुए सभी फोटोग्राफर व एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों को इस सफल आयोजन के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि इस समारोह में जिला मंडी, बिलासपुर, कांगड़ा, ऊना से आए हुए फोटोग्राफर भाइयों ने फोटो फेयर में होशियारपुर, जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, भठिंडा पठानकोट व चंडीगढ़ से आई विभिन्न कंपनियों की नई तकनीकी को समझा व जमकर खरीददारी भी की। हमीरपुर फोटोग्राफर एसोसिएशन की ओर से पंजीकृत फोटोग्राफर के लिए इस फोटोफेयर में ड्रोन व कैमरा की नि:शुल्क सर्विस की व्यवस्था की गई थी। जिसका फोटोग्राफर ने विशेष लाभ उठाया। इस अवसर पर एसोसिएशन के चेयरमैन प्रवीन कुमार, फाउन्डर कमेटी सचिव सुनील कुमार,कोषाध्यक्ष रमेश नामदेव,सह सचिव अजय कुमार, नीलकमल, राजेंन्द्र पाल, राम बाली, एग्जूटिव मैंम्बर नन्द लाल, रणजीत सिंह व कांगड़ा के प्रधान समीर कुमार मौजूद रहे।

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort mariobet girişMostbetslot sitelerideneme bonusu veren sitelertiktok downloadergrandpashabetdeneme bonusu veren sitelerescort1xbet giriştipobetstarzbetjojobetmatbetİzmit escortbahiscom giriş güncelparibahis giriş güncelextrabet giriş güncelpadişahbet güncelpadişahbet giriş