04/20/2024 6:38 PM

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने 190 मामलों में जब्त नशीले पदार्थों को किया नष्ट

जालंधर(रमप्रीत ): पंजाब सरकार के निर्देशों पर राज्यभर में नशे के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है। इसी के तहत एनडीपी एक्ट के तहत विभिन्न 190 मामलों में जब्त नशीले पदार्थों को आज जालंधर ग्रामीण की पुलिस ने नष्ट किया। इस संबंधी जानकारी देते हुए जालंधर ग्रामीण के पीपीएस वरिष्ठ पुलिस कप्तान स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि जालंधर ग्रामीण जिले के विभिन्न थानों में दर्ज एनडीपी एक्ट के 190 मामलों में नशीले पदार्थों को जब्त कर जलाकर नष्ट कर दिया गया। इनमें 4407 किलो चूरा पोस्त, तीन किलो नशीला पाउडर, दो किलो हेरोइन, 900 ग्राम चरस, नौ किलो गांजा, 407 इंजेक्शन एवं 7181 नशीली गोलियां थी।