जालंधर– महानगर में 2 दिन पहले लतीफपुरा में बने घरों पर सरकारी डिच चला ध्वस्त कर दिया गया था। जिसके बाद वहां बेघर हुए लोगों का कोई भी सियासी पार्टी का नुमाइंदा हाल जानने के लिए नहीं पहुंचा है। इसी के रोष में आज शाम को पहले किसानों व बेघर हुए परिवार वालो ने सरकार व पुलिस प्रशासन के खुलाफ़ नारेबाजी कर पुतला जलाया है।
वहीं देर शाम वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह वहां लोगों से मिलने पहुंचे और उनका हालचाल जाना। इस दौरान अमृत पाल ने कहा कि सरकार ने इन परिवार वालों के साथ बहुत गलत किया है। अगर सरकार ने किसी रेहड़ी वालो को किसी जगह से हटाना हो तो उनको पहले जगह देती है। लेकिन इन परिवारों को यहां से बिना जगह घर दिए ही घर से बेघर कर दिया गया है।