जालंधर – पंजाब पुलिस का एक और ऐसा कारनामा सामने आया सामने आया है जिसने पंजाब पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए है। दरअसल एक व्यक्ति अपने घर से काम लिए जा रहा था की जालंधर के वर्कशॉप चौक में पंजाब की ट्रैफिक पुलिस ने रोक कर चालान काटने के लिए रोक लिया और उसकी बाइक की चाबी निकाल ली। इतने में व्यक्ति ने अपने फोन से पुलिस वालों की कार की तलाशी लेते हुए प्लास्टिक की छोटी बोतल दिखाते हुए शराब नुमा पदार्थ के आरोप लगाए व पुलिस वालों ने उसकी बाइक की चाबी लौटा दी| मीडिया को बताते हुए आर.एस. ओबरॉय ने कहा 10 बजे अपने घर से काम के लिए निकले और वर्कशॉप चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने नाका लगा रखा था। जब पुलिस वालों ने रोक कर पूछताछ शुरू की तो उन्होंने उसकी बाइक की चाबी निकाल ली और बहसबाजी करनी शुरू कर दी। इतने में उसने उनकी कार की तलाशी लेने की बात कही तो पुलिस वाले ने वीडियो बनानी शुरू कर दी और उसने भी पुलिस की वीडियो बना ली। कार का नंबर होशियारपुर जिले का था और उनकी कार से शराब की बोतल मिलने के आरोप लगाते हुए कहा कि शराब पीकर अपनी ड्यूटी करते हो, इतने में पुलिस वालो ने उसकी बाइक की चाबी वापिस लौटा दी।
आर.एस. ओबरॉय ने कहा कि यह वीडियो जब तक होनी चाहिए और सबको पता चलना चाहिए कि पुलिस वाले कैसे अपनी ड्यूटी निभाते हैं। जब इस मामले में उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के लिए जाने लगे तो पुलिस वाले ने उन्हें रोक लिया। लोगो को इस वीडियो को देखकर जागरूक होना चाहिए और पुलिस वालो की गाड़ियों की तलाशी लेनी चाहिए, जिससे उच्च अधिकारियों को पता चल सके। पुलिस वाले की लेकर कहा कि जितने भी पुलिस वाले थे सभी ट्रैफिक पुलिस के थे और उनके बैच भी लगे हुए थे और ए.एस.आई. रैंक के थे। इस वीडियो को में जनतक करना चाहूंगा कि की पुलिस वालो से लोग सावधान रहें।