आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व CM चन्नी को फिर से किया तलब, 13 जून को होंगे पेश

विजिलेंस ब्यूरो पंजाब ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को एक बार फिर से परफॉर्मा सहित तलब किया। 13 जून को विजिलेंस ऑफिस मोहाली में आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस मोहाली फिर से पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से पूछताछ करेगी। आपको बता दें कि इस बार विजिलेंस ने पूर्व मुख्यमंत्री से उनकी पूरी संपत्ति का ब्यौरा मांगा है। कांसलर से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक उनकी कितनी संपत्ति थी इसके अलावा परिवारिक सदस्यों का भी सोर्स ऑफ इनकम मांगा गया है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री एवं कैबिनेट मंत्री रहते हुए चन्नी ने किस-किस रिश्तेदार से मुलाकात की और कितनी बार विदेश गये इसका विवरण मांगा गया है। आपको बता देंगे की पिछली पूछताछ में ही विजिलेंस ने चन्नी को यह परफॉर्म भरने के लिए दिया था, लेकिन अबतक चन्नी की तरफ से यह परफॉर्मा भरकर विजिलेंस को नहीं दिया गया है।

 

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort Mostbetdeneme bonusu veren sitelertiktok downloadergrandpashabetgrandpashabetParibahisbahsegel yeni girişgrandpashabetSex Hikeyelericasibom 858 com girisbahiscasinosahabetgamdom girişmarsbahis girişbuca escortbetzulajojobet girişcasibomgrandpashabetpadişahbetjojobet